Close

Recruitment under District Hub for Empowerment of Women(DHEW), Sheohar

Recruitment under District Hub for Empowerment of Women(DHEW), Sheohar
Title Description Start Date End Date File
Recruitment under District Hub for Empowerment of Women(DHEW), Sheohar

ऑनलाइन फॉर्म भरने से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश:

  1. सभी कॉलम को भरने से सम्बंधित दिशा निर्देश स्पष्ट रूप से दिए गये है जिन्हें ध्यानपूर्वक पढ़कर ही फॉर्म  भरें (फॉर्म सबमिट होने के बाद सुधार करने की अनुमति नहीं है) 
  2. फॉर्म भरने के लिए मंगल या गूगल हिंदी फॉण्ट का ही उपयोग करें |
  3. फॉर्म भरने के लिए ब्राउज़र के लोकेशन परमिशन को अनुमति दे|
  4. फॉर्म को सबमिट करने के पूर्व मोबाइल संख्या एवं इमेल आईडी अनिवार्य रूप से जांच कर लें |   
  5. क्रमांक संख्या 6 में फोटो का साइज़ अधिकतम 50 KB(.jpg फॉर्मेट) में होना चाहिए |
  6. क्रमांक संख्या 9 में जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र को एक साथ स्कैन कर अपलोड करें अधिकतम 200 KB (.pdf फॉर्मेट) में होना चाहिए |
  7. क्रमांक संख्या 12 ङ में मैट्रिक/इंटर/स्नातक/स्नाकोत्तर/पी एच डी से सम्बंधित केवल अंक प्रमाण पत्रों को एक साथ स्कैन करके अपलोड करें अधिकतम 200 KB (.pdf फॉर्मेट) में होना चाहिए |
  8. क्रमांक संख्या 12 ज में कम्प्यूटर योग्यता/व्यावसायिक प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रमाण पत्रों को एक साथ स्कैन करके अपलोड करें अधिकतम 200 KB (.pdf फॉर्मेट) में होना चाहिए |
  9. क्रमांक संख्या 13 ग में कार्य अनुभव से सम्बंधित सभी प्रमाण पत्रों को एक साथ स्कैन करके अपलोड करें (अधिकतम 200 KB (.pdf फॉर्मेट) में होना चाहिए |
  10. फॉर्म को सबमिट करने के पश्चात एक Response प्राप्त होगा जिसके बाद Download Receipt पर क्लिक करें और Print Form – Printer Friendly आप्शन को Click करके Response Page को प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रखें|   
  11. PDF फाइल के साइज़ को छोटा करने के लिए ऑनलाइन PDF Compressor Tool  का उपयोग किया जा सकता है |
  12. एक से अधिक PDF फाइल्स को merge करने के लिए ऑनलाइन PDF Merger Tool का उपयोग किया जा सकता है |

Click Here to Apply

21/05/2025 14/06/2025 View (5 MB)